बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी में शनिवार को प्राइमरी, मिडिल एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए गृहवार एवं अनामांकित बच्चों के सर्वेक्षण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर किसलय कुमार एवं प्रीतम कुमार ने बताया कि पोषक क्षेत्र में 6 से 14 वर्ष एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के अनामांकित अथवा छिजित बच्चों का गृहवार सर्वेक्षण किया जाना है। इस सर्वेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर होगी। सर्वे कार्य में सहायक शिक्षक, शिक्षा स्वयंसेवक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित अनामांकित अथवा छिजित बच्चों का सत्र 2026-27 में उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कर विशेष वर्ग का ...