गढ़वा, मई 1 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत रुआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन, बीआरपी श्रीकांत चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीआरपी श्रीकांत ने कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को रुआर कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी। कार्यशाला को संबोधित करते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने पोषक क्षेत्र के सभी अनामांकित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन कराने के बाद बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएं इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक समाज के दर्पण हैं। आप ऐसे बच्चों को शिक्षा दे...