बोकारो, मई 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। विगत कई माह से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का काफी बड़ा-चढ़ा बिजली बिल आने से तंग उपभोक्ताओं का गुस्सा अब फुटने लगा है। मंगरो, कतवारी, तुलबूल, खुदगड्ढा, गोमिया व साड़म के उपभोक्ताओं ने गोमिया पावर सब स्टेशन पहुंचकर बिजली बिल में सुधार की मांग करने लगे। उपभोक्ताओं को जनवरी 25 तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलता रहा है। किंतु फरवरी 25 से प्रत्येक माह 4 से 5 अंकों में बिजली बिल निर्गत किया जाने लगा है। भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने बतलाया कि गोमिया थाना मोड़ निवासी मो इदरीश (एचजीएमडी 2503) ने दिसंबर 2018 में बकाया भुगतान करके लाइन डिटेक्ट करवा दिया। किंतु मार्च 25 तक का बिना बिजली जलाएं 96,349 का बिल निर्गत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वायुसैनिक का पिता मो इदरीश का परिवार बाहर...