मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- भाकियू अराजनैतिक ने अवैध और अनाधिकृत सीमन के विरोध में पशु पालन कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का भी घेराव किया है। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए रामपुर तिराहा, चांदपुर और घटायन में बेचे जा रहे अनाधिकृत सीमन की शिकायत की है। मुख्य पशु चिकिसाधिकारी डा. जितेन्द्र गुप्ता ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भाकियू अ. मोरना ब्लाक अध्यक्ष अंकित जावला ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर और आस पास के जनपदों में अवैध और अनाधिकृत फोजन सीमन बनाने व बेचेने का कार्य खूब जोरों से चल रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। जिससे पशुओं में बाँझपन व खुरपका व मुँहपका आदि बीमारिया फैल रही है। पशु बीमार होकर मर रहे है और बॉझपन वाले पशुओं को किसान खुले व छुट्टा छोडने को मजबूर ह...