ललितपुर, नवम्बर 13 -- जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं वास्तविकता परखने के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मरीजों से सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरें बढ़ाने के निर्देश दिए। यदि कोई सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाएगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ साफ बेड, शौचालय, जांचे आदि नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायें, यदि किसी प्रकार के लेनदेन की शिकायतें मिली तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। डीएम ने यह भी बताया कि जिन चिकित्सकों की यहां आवश्यकता है, उनके लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा। जल्द से जल्द चिकित्सकों की तैनाती के प्रयास कि...