बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूली वाहनों के मानक एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधक प्रधानाचार्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की। इस दौरान डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वाहनों के फिटनेस एवं नवीनीकरण पर जोर दिया। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के साथ जिले के निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, निर्देशित किया है कि स्कूली वाहनों का फिटनेस एवं नवीनीकरण करा लें। बिना वैध दस्तावेज के वाहन संचालित न करें। वाहन चालक का पुलिस वेरीफिकेशन तत्काल कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी विद्यालय में अनाधिकृत वाहनों का संचालन न किया जाए ऐसे वाहन संचालित मिलने पर स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य के विरुद्ध विधिक कार...