रामपुर, जून 29 -- रामपुर। रामपुर-बरेली मार्ग पर ग्राम शादीनगर के निकट अनाधिकृत बिल्डिंग और दुकानों को आरडीए ने सील कर दिया। सहायक अभियंता मनोज कुमार सिसोदिया ने बताया कि इब्राहीम निवासी मोहल्ला घेर मीर बाज खां, जेल रोड द्वारा रामपुर-बरेली मार्ग ग्राम शादीनगर निकट अहमदनगर जागीर तहसील सदर में 334.44 वर्ग मीटर भूमि पर समस्त सेटबैक प्रभावित कर भूतल प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कार्य कर लिया था। प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत निर्माण/ विकास कार्य के संबंध में नोटिस दिए जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा न तो स्थल पर किए जा रहे अवैध निर्माण के संबंध में कोई साक्ष्य या अभिलेख प्रस्तुत किए गए और न ही अवैध निर्माण को स्वत: ही हटाया गया। 21 जून 2019 को यह निर्माण सील किया गया। इसके बावजूद सील हटाकर स्थल पर दुकानें बना ली गईं। जिसको शनिवार को प्राधिकरण ने ...