उरई, नवम्बर 7 -- उरई। जिलाधिकारी एवं ओडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास प्राधिकरण में समीक्षा बैठक कर अनधिकृत निर्माणों, वाद निस्तारण तथा निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान अनाधिकृत निर्माण कार्याें पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिन प्रकरणों में शमन मानचित्र दाखिल नहीं किए गए हैं, उन पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सीलिंग, अभियोजन एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही लंबित प्रकरणों में शीघ्र शमन दाखिल कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण एवं अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों की गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूर्णता ...