अमरोहा, मई 8 -- अनाधिकृत तरीके से माल ढो रही यात्री बस को डीएम के निर्देश पर यात्री कर अधिकारी सुधीर सिंह ने सीज कर दिया। कार्रवाई से बस चालकों में खलबली मची रही। दरअसल डीएम को सूचना मिली थी कि यात्रियों को ढोने वाली निजी बस अनाधिकृत तरीके से माल भी ढो रही हैं। डीएम ने धरपकड़ के लिए संयुक्त टीमें गठित की हैं, जिसमें परिवहन विभाग के साथ ही सेल्सटैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं। बुधवार सुबह नगर के इंदिरा चौक पर डीएम के निर्देश पर यात्री कर अधिकारी सुधीर सिंह ने एक बस को रोका, जिसमें 70 सवारियां थीं, जो नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक थीं। वहीं बस में अनाधिकृत रूप से कामर्शियल माल भी लादकर ले जाया जा रहा था। जिसका कोई वैध प्रपत्र भी नहीं था। बस को सीज कर दिया गया। सुधीर सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ऐसी बसों को सीज किया जा रहा है, जो क्षमता से...