लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ। राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस की सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने अपनी टीम के साथ जांच की। इस दौरान स्लीपर बोगी में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। पैंट्री कार में मिली गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीनियर डीसीएम ने ट्रेन की दो स्लीपर बोगियों की जांच की। इस दौरान काफी संख्या में ऐसे यात्री मिले जिनके पास जनरल बोगी का टिकट था। यात्रियों ने रिजर्वेशन न मिलने और जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ होने के कारण मजबूरी में स्लीपर बोगी में यात्रा करने की बात कही। इस पर सीनियर डीसीएम के साथ मौजूद टीटीई ने दर्जनों यात्रियों से स्लीपर और जनरल बोगी के टिकट में अंतर किराए के साथ ही जुर्माना वसूला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...