पीलीभीत, सितम्बर 7 -- जिले में अनाधिकृत तरीके से सरकारी और निजी भूमियों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आवाज उठाई। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कहा कि अनाधिकृत तौर पर हो रहे कब्जों व निर्माण पर कार्रवाई की जाए। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से पहले एक बैठक की। उसके बाद जुलूस की शक्ल में जलभराव के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां गगनचुंबी नारे लगा कर अनाधिकृत जमीनों पर हो रहे कब्जे और निर्माण पर आवाज बुलंद की। दियूनी केसरपुर, नौगवां पकड़िया, वल्लभनगर का जिक्र करते हुए संबंधित मामलों में पूर्व कार्रवाई करने की मांग की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि बिंदुवार ज्ञापन और शिकायत मिली है। ...