गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि निरीक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सीधे चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह स्थिति शासनादेशों का उल्लंघन है और शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में संबंधित विद्यालय का कम से कम दो बार निरीक्षण किया जाए और तदनुसार साक्ष्यों के साथ ही संस्तुति/असंस्तुति रिपोर्ट भेजी जाए। प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त प्रत्यावेदन पर कार्रवाई न की जाए। उन्होंने चेताया कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...