पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया का कलाभवन विवाह परिसर में सनातन सेवक संघ और डॉ. अनिल कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी पिंकी गुप्ता ने 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। इस दौरान सोमवार की रात एक अनोखा विवाह और एक बेहत सुखद संयोग भी हुआ। विवाह कार्यक्रम में जहां हर जोड़े के माता-पिता कन्यादान करने के लिए मौजूद था। वहीं इस सामूहिक विवाह में एक बहुत ही निर्धन जोड़ा ऐसा भी था, जिसके न वर पक्ष से लोग थे और न ही कन्यादान करने के लिए वधू के माता-पिता और भाई ही मौजूद थे। वैदिक रीतियों के अनुसार हो रहे विवाह में जब कन्यादान और सिंदूर की रस्म का वक्त आया और लड़की के घर वालों की जरूरत पड़ी तब जाकर सबको यह पता चला कि शादी समारोह में उनका कोई नहीं है। इस जोड़े के अकेले होने की जानकारी मिलने के बाद डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उनकी धर्मप...