बिजनौर, अप्रैल 23 -- कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी राजू के मकान की सैनी सभा समिति की ओर से नींव रखी गई साथ ही उनके ही प्रयास से स्थानीय एक प्राइवेट स्कूल में दाखिला कराकर राजू को स्कूल भेजा गया। आखिरकार सैनी सभा समिति के प्रयास से अनाथ राजू के मकान की नींव रखा दी गई। राजू का एक प्राइवेट स्कूल में दाखिला कराकर बुधवार को स्कूल भेजा गया। कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी परवीन सिंह की छह दिन पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु के बाद राजू अनाथ हो गया है तीन दिन पूर्व सैनी सभा के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी राजू के पन्नीनुमा घर पहुंचे थे और समिति बनाकर जल्द ही मकान बनवाने को कहा था। मंगलवार की शाम समिति की ओर राजू के हाथ से नीव की पहली ईंट रखवाकर मकान का निर्मा...