बिजनौर, मई 4 -- कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी अनाथ राजू को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह अपने साथ ले गए है उनका कहना है कि अब राजू प्रेमधाम आश्रम में रहकर पढ़ लिखकर काबिल बनेगा। मोहल्ला सत्तीयान निवासी 13 वर्षीय राजू के परिवार के सभी सदस्यों के निधन के बाद राजू अनाथ हो गया है। लगभग दो सप्ताह पूर्व चौधरी दिगंबर ने राजू के पन्नीनुमा घर पर पहुंचकर उसकी हरसंभव मदद और किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाकर पूरा ध्यान रखने को कहा था रविवार को चौधरी दिगंबर सिंह राजू के घर पर पहुंचे और मोहल्लेवासियों की सहमति से राजू को अपने साथ ले गए है। उनका कहना है कि अब राजू अनाथ नही है उन्होंने राजू के अच्छे भविष्य के लिए जिलाधिकारी बिजनौर से नजीबाबाद के प्रेम धाम आश्रम के लिए पत्र लिखवा लिया है वह खुद राजू को प्रेम धाम...