कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में बमरौली निवासी अनाथ बच्चे सूरज, शबनम व रिंकू से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। आश्वासन दिया कि प्रशासन बच्चों की हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक तत्काल उन्हें अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सिराथू भवेश शुक्ल को सूरज का बैंक एकाउंट खुलवाने एवं अन्त्योदय कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पारिवारिक लाभ योजना तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। खंड विकास...