कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के देवतहां बाली में पांच दिन पूर्व जिस महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी, ग्रामीणों ने गांव में चंदा जुटाकर उसके पुत्र को हैदराबाद से बुलाया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया। गुरूवार को सांसद विजय कुमार दुबे के पुत्र खड्डा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक दुबे ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। देवतहा बाली के टोला सहबजवा में पांच दिन पूर्व 46 वर्षीय उर्मिला की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी। छह माह पूर्व मृतका के पति खजांची शर्मा की भी मृत्यु हो गई थी। मृतका का 17 वर्षीय पुत्र सोनू और 15 वर्षीय पुत्री अंजली माता-पिता की मौत के बाद सुनसान घर में रहकर अपना गुजारा कर रहे हैं। गांव के लोगों ने चंदा जुटाकर उर्मिला का अंतिम संस्कार किया। अब सभी गांव वाले चंदा एकत्र कर ब...