मैनपुरी, जुलाई 29 -- मिशन वात्सल्य के तहत मंगलवार को ब्लॉक सभागार में बाल कल्याण व संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बाल संरक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत गरीब, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को 2500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4 हजार रुपये प्रतिमाह की मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह व पीड़ित बच्चों की सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें, ताकि बच्चों को शीघ्र संरक्षण मिल सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवेश कुमारी ने कहा कि बाल संरक्षण योजना का लाभ हर पात्र बच्चे को मिले जिसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...