सिमडेगा, अक्टूबर 21 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। अनाथ अश्राम में रहने वाले बच्चों के साथ डीसी कंचन सिंह ने दीपावली का त्योहार मनाया। डीसी ने आश्रम में रहने वाली सभी बच्चों को अपने आवास में बुलाकर उनके साथ फुलझड़ियाँ व पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। मौके पर डीसी ने कहा कि दीपावली का सच्चा आनंद तभी है जब हम समाज के हर वर्ग के साथ खुशियाँ साझा करें। डीसी ने जिले में संचालित ओल्ड एज होम, कल्याण गुरुकुल तथा प्लेस ऑफ़ सेफ्टी का भी भ्रमण किया। उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह और वृद्धाश्रम में बच्चों व बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई तथा सभी को शुभकामनाएँ दीं। कल्याण गुरूकुल का डीसी ने किया निरीक्षण कल्याण गुरूकुल में डीसी को बताया गया कि यहां 50 छात्राएं असेम्बली लाइन ऑपरेटर और स्विंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त...