महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एफआरसीटी सदस्य रहीं स्व. सुशीला के निधन के बाद उनके बच्चों को आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए एफआरसीटी टीम ने उनके घर मंसूरगंज पहुंकर भौतिक व अभिलेखीय सत्यापन किया। संस्थापक महेन्द्र वर्मा ने भरोसा दिलाया कि आपसी सहयोग के माध्यम से इसी माह स्व. सुशीला के बच्चों के खाते में करीब 20 लाख रुपये भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, कोषाध्यक्ष चरन सिंह कंवर, प्रदेश सचिव मोहम्मद अयूब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसरन सिंह, जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी व अन्य पदाधिकारी एफआरसीटी की सदस्य रहीं स्व. सुशील के घर मंसूरगंज कोठी पहुंचे। वहां आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता समेत अनेक दस्तावेजों की जांच पड़ताल व सत्यापन ...