गढ़वा, जून 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के टंडवा स्थित जनकपुरी मोहल्ला में नशा उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पीएलवी मुरली श्याम तिवारी व कृष्णानंद दुबे ने अनाथ बच्चियों से मुलाकात की। उस दौरान उक्त बच्चियों और उनका पालन पोषण कर रहे परिवार के बारे में जानकारी हासिल की। टीम के सदस्यों के मुलाकात के बाद बच्चियों और परिवार को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बताया जाता है कि दोनों बच्चियों नौ साल की साक्षी कुमारी और आठ साल की सिंधु कुमारी के पिता की मौत पिछले महीने 15 फरवरी 2025 को हो गई थी। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां भी उन्हें छोड़कर भाग गई। उसके बाद से दोनों बच्चियां पूरी तरह अनाथ हो गई। दोनों बच्चियों का पालन पोषण उनकी दादी शकुंतला देवी कर रही है। उक्त बच्चियों के संबंध में सूचना मिलने पर टीम के सदस्य उसके घर पहुंचे। वहा...