जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- पटमदा: पटमदा के सिसदा गांव निवासी 2 वर्षीय आदिवासी अनाथ बच्ची तुलसी सिंह की खबर विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित होने के बाद उसकी मदद को अब लोग आगे आने लगे हैं। बोड़ाम प्रखंड के भूला गांव निवासी दर्जनों युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए रविवार को 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक एकत्रित कर करीब 7 हजार रुपए जुटाए। इसके बाद रजनी कांत सिंह के नेतृत्व में सिसदा गांव पहुंचकर चावल, आटा, तेल, दाल, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, फल, कपड़ा, समेत 25 प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस संबंध में अंबुज गोराई ने बताया कि तुलसी की दादी को फोन नंबर देकर कहा गया है कि भविष्य में किसी तरह की जरूरत पड़ने पर उन्हें कॉल करें, आगे भी मदद की जाएगी ताकि उन्हें असहाय महसूस न हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अगर इस तरह के और भी असहाय लोग हैं त...