रामपुर, जून 14 -- अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 से 17 जून के मध्य जनपद में बाल श्रम निषेध सप्ताह मनाए जाने को लेकर जे आर पैलेस मुरादाबाद में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जंग बहादुर यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त राजकुमार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को मनाने का मकसद दुनिया भर में बच्चों से काम करवाने की समस्या पर ध्यान खींचना और इसे खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस वर्ष की थीम है प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और काम करना बाकी है, आइए प्रयासों में तेजी लाएं। आईआईए चैयरमेन श्रेष गुप्ता ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य नहीं कराना चाहिए एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों से भारी श्रमिक कार्य नहीं ...