लखनऊ, जून 16 -- स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से मलिन बस्तियों, अनाथालय, वृद्धाश्रम, कारागार, मदरसा आदि सघन आवासित क्षेत्रों में टीबी की स्क्रीनिंग के लिए अभियान शुरू किया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने रेडक्रॉस सीएचसी से टीमों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 30 जून तक चलेगा। सीएमओ ने कहा कि अभियान में 10 प्रकार की चिह्नित उच्च जोखिम वाली जनसंख्या वाले क्षेत्रों में टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में 60 साल से अधिक उम्र के लोग, कुपोषित, डायबिटीज, एचआईवी संक्रमित, इलाज पूरा करा चुके और इलाज करा रहे टीबी मरीजों के साथ रहने वाले लोग शामिल हैं। डीटीओ डॉ. एके सिंघल ने बताया कि अभियान के तहत जिले में कुल 293 भ्रमण दलों के 586 सदस्य घर-घर स्क्रीनिंग करेंगे। कार्यक्रम में सीएचसी रेडक्रॉस अधीक्षक डॉ. रित...