भागलपुर, दिसम्बर 22 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर में 100वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर पूरे परिसर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्रबंधन द्वारा दिनभर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। मौजूद वक्ताओं ने अनाथालय की स्थापना से लेकर अबतक की सेवा यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष सजय कुमार झा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर नगर विधायक रोहित पांडेय, नाथनगर विधायक मिथु...