फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- बल्लभगढ़। अनाज मंडी व सब्जी मंडी में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कुछ दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगोलोगों का आरोप है कि बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में जहां एक और जगह-जगह दुकानदारों ने फ्रिज, तख्त आदि रखकर सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमा हुआ है। सरकारी जमीन पर दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड लगा रखे हैं और लोहे के जाल लगाकर दुकानों के आगे 15 से 20 फुट तक कब्जा किया हुआ है। कुछ व्यापारियों ने तो अपनी दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर फड़ लगवाए हुए हैं। सब्जी मंडी में छोटे दुकानदारों ने भी सरकारी सड़क पर अपनी अपनी दुकानें जमा रखी है। जि...