मुंगेर, जून 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की सुबह हवेली खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग के बनहरा चौक के समीप अनाज लदा मालवाहक वाहन और बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के नजरी गांव निवासी कृष्ण पासवान का 21 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार अपनी बाइक से किसी काम के सिलसिले में गंगटा की तरफ जा रहा था। तभी बनहरा चौक के समीप जमुई की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा अनाज लदा मालवाहक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर मारने के बाद मालवाहक वाहन का चालक भाग निकला। इधर दुर्घटना की सूचना आसपास मौजूद ग्रामीणों ने त्वरित रूप से गंगटा थाने को दी जिसके बाद गंगटा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी बाइक ...