मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात गेहूं और चना लाद कर जा रहा ट्रक आवारा पशुओं को बचाने के में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। संजोग ठीक था कि चालक कमलेश कुमार (25)पुत्र मुन्नीलाल कोल निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश व खलासी विजेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी खैरही करमा सोनभद्र बाल बाल बच गए। ट्रक चालक कमलेश कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी से गेहूं व चना लोड कर मुजफ्फरनगर जा रहा था। रविवार की देर रात आवारा पशुओं का झुंड एकाएक ट्रक के सामने आ गया। पशुओं को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। सूचना मिलने पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...