बुलंदशहर, अगस्त 7 -- औरंगाबाद की नवीन अनाज मंडी में चोरी होने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात को टीन शैड प्लेट फार्म के नीचे रखे मक्का के दस बोरे चोरी हो गये। बुधवार को मक्का के बोरे चोरी हो जाने की सूचना मिलते ही दर्जनों गल्ला व्यापारी एकत्रित हो गये और मंडी समीति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में सभी व्यापारी थाना औरंगाबाद पहुंचे और अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव ईलना निवासी गल्ला व्यापारी बिजेन्द्र सिंह की नवीन गल्ला मंडी में बिजेन्द्र ब्रादर्श टेªडर्स के नाम से 14 नंबर की दुकान है। उक्त व्यापारी ने 45 बोरा मक्का की खरीद कर टीन शैड प्लेट फार्म में रख दिये थे। मंडी में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती होने के बावजूद भी मंगलवार रात को अज्ञात चोर 10 बोरा मक्का चोरी कर ले गये। बुधवार को ...