फरीदाबाद, मार्च 13 -- नूंह। एसडीएम संजीव कुमार ने टीम के साथ गुरुवार को तावडू की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज के स्टॉक की जांच की और कई फर्मों के स्टॉक रजिस्टर की समीक्षा की। निरीक्षण में श्री श्याम ट्रेडर्स का स्टॉक तो ठीक पाया गया, लेकिन उनका स्टॉक रजिस्टर अनुपस्थित था, जिसके कारण फर्म पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीएम ने बताया कि बुधवार को उपायुक्त द्वारा अनाज मंडी में सुविधाओं की समीक्षा के निर्देश दिए गए थे, जिनके तहत यह निरीक्षण किया गया। अन्य फर्मों का स्टॉक रजिस्टर स्टॉक से मेल खाता पाया गया। अमरनाथ गुप्ता की फर्म का स्टॉक भी सही था, लेकिन रजिस्टर में रिकॉर्ड केवल पांच मार्च तक था, जिसे पूरा करने के लिए चेतावनी दी गई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी आढ़ती ने नियमों का उल्लंघन किया तो...