फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पलवल। होडल अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद में घोटाले की शिकायत को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने अनाज मंडी सहित खरीद एजेंसियों के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद रिकॉर्ड को कब्जे में लिया। टीम मामले की जांच में जुटी हुई है दरअसल, होडल मंडी में धान खरीद में घोटाले की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने सीएम फ्लाइंग टीम पहुंची अनाज मंडी में उड़नदस्ते टीम के पहुंचते ही नए मामले का खुलासा हुआ हैं। मंडी में अधिकारियों बाजरे की बिक्री पर सरकार से मिलने वाली 575 रुपये के भावांतर भरपाई योजना के अलावा मंडी में मार्केट फीस की चोरी जमकर होने की जानकारी मिली हैं। आरोप है कि शहर की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद में किसानों की मेहनत से उगाई गई धान की फसल की सरकारी खरीद में होडल मंडी के अधिकारियों ने मिलर्स के साथ मिलकर फर्जी गेट पासों के मा...