फरीदाबाद, जून 12 -- पलवल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उपमंडल स्तर पर भी धूमधाम से मनाया जाएगा। हथीन की अनाज मंडी में इसका आयोजन किया जाएगा। एसडीएम गुरमीत सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समय पर पहुंचे और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएं। योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...