फरीदाबाद, जून 17 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में इन दिनों अवैध रूप से बसों और ट्रकों की पार्किंग ने व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है। निजी बस चालकों और ट्रक ड्राइवरों ने मंडी को ट्रांसपोर्ट नगर बना दिया है। जिससे आढ़तियों और उनके परिवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि इस संबंध में दर्जनों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। स्थानीय आढ़तियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो जाती है। चूंकि इन दो दिनों में शटल सेवाएं बंद रहती हैं, इसलिए गुड़गांव और मानेसर की ओर जाने वाली निजी बसों को ड्राइवर मंडी में खड़ी कर देते हैं। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि मंडी का वातावरण भी खराब होता है। व्यापारियों का आरोप है कि कई बार इन बसों और ट्रकों में बैठे लोग शराब पीते हैं...