फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़। शहर की अनाज मंडी में मंगलवार को भी खरीदारी नहीं हुई है। खरीदारी न होने से किसान परेशान हैं। फसल की खरीदारी न होने से किसानों के चेहरे पर हताशा है नजर आ रही है। किसान सरकार की करनी और कथनी पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में पिछले करीब छह दिनों से खुले आसमान के नीचे करीब 5000 क्ंिवटल से ज्यादा परमल धान पड़ी है। जिसकी रखवाली किसान को स्वयं दिन-रात मंडी में रहकर करनी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि फसल नहीं बिकने के चलते उन्हें मंडी में स्वयं फसल की निगरानी करनी पड़ रही है। यदि वह छोड़कर चले जाए तो फसल को बेसहारा जानवर खा जाएंगे। उनका कहना है कि सरकार के पास न तो बारदाना हैं और न ही फसल को खरीदने वाला। इसके अलावा बारिश के भी उनकी फसल को गीला कर दिया हैं, जिस कारण उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है। क...