रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली रोड पर चार वर्ष पूर्व निर्मित आधुनिक अनाज मंडी में अभी तक आढ़तियों को दुकानें आवंटित न होने से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल नाराज़ दिखे। रविवार को मंडी परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और आवंटन में अनावश्यक देरी का आरोप लगाया। ठुकराल ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से तैयार की गई 118 डबल शटर दुकानें चार वर्ष से खाली पड़ी हैं, जो आढ़तियों के साथ अन्याय है और सरकार को भी राजस्व नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में रुद्रपुर गल्ला मंडी तराई चैंबर मर्चेंट कार्यालय के साथ ही दिल्ली रोड स्थित एन झा इंटर कॉलेज की 26 एकड़ भूमि को प्रशासन को हस्तांतरित कराकर मंडी निर्माण का रास्ता साफ किया गया था। मंडी उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा के निकट होने से दोनों रा...