फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- नूंह। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने टीम के साथ नूहं अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मंडी में वजू, पीने के पानी, कैंटीन और पलेदारों के लिए कोई व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। किसानों ने फसल कटाई, लोडिंग और भुगतान में देरी की शिकायत की। जेजेपी नेताओं ने कहा कि किसानों को अब दुष्यंत चौटाला की याद आ रही है, क्योंकि भाजपा सरकार में किसानों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं। दौरे में आस मोहम्मद, नसीम अहमद और अन्य नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...