बुलंदशहर, जुलाई 2 -- अनाज मंडी में चोरी करने वाले बिहार के दो शातिर बदमाशों पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के गेहूं के दो कट्टे सहित चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया पुलिस टीम अलीगढ़ अनूपशहर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय मुखबिर की सूचना पर गोधा बंबा पर बाइक रिक्शा पर दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना सिराज खां निवासी करहरिया थाना धोरेया जिला भागलपुर बिहार हाल निवासी पटवारी नगला क्वार्सी अलीगढ़ एवं मोहम्मद आलम भीकमपुर टैंक लाइन थाना इशाक चक जिला भागलपुर बिहार बताया। तलाशी में उनके पास से हथौड़ा,छेनी व रिक्शा में रखे दो कट्टे गेहूं के बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 8 जून की रात में छतारी अनाज मंडी में कूमल ...