बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- शनिवार रात्रि स्याना-गढ़ स्टेट हाईवे स्थित नवीन अनाज मंडी में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए आठ दुकानों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने दुकानें खोलकर उनमें रखी नकदी और माल पर हाथ साफ कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का पता सुबह मंडी खुलने पर चला, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुड़-गल्ला व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। गुड़ गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंडी परिसर में स्थित आठ दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने मंडी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर है और प्रशासन की लापरवाह...