गुड़गांव, सितम्बर 17 -- सोहना, संवाददाता। सोहना पुलिस ने अनाज मंडी परिसर में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है। मंगलवार रात, पुलिस ने करीब 50 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे, जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। मार्केट कमेटी बाजरे की सरकारी खरीद के लिए मंडी को पूरी तरह से तैयार कर चुकी है, लेकिन लगभग 150 से 200 वाहन अवैध रूप से खड़े होने के कारण जगह की कमी थी। मार्केट कमेटी ने कई बार वाहन मालिकों से अपील की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद, कमेटी ने शहर थाना पुलिस को पत्र लिखकर मदद मांगी। पुलिस टीम मंगलवार रात करीब 8 बजे मंडी परिसर में पहुंची और ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर दिया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, कई वाहन मालिक तुरंत अपने वाहन हटाने के लिए पहुंच गए। शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने चेतावनी दी है कि बाजरे की ...