गुड़गांव, जनवरी 20 -- सोहना। अनाज मंडी परिसर में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने और किसानों व आढ़तियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मार्केट कमेटी सदन की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी गुरुवार को आयोजित की जाएगी। मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन दयाराम लोहिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंडी के कायाकल्प को लेकर 10 प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मार्केट कमेटी के सचिव दिनेश श्योकंद ने बताया कि मंडी में फसल की आवक के समय किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए एक और बड़े टीन शेड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही मंडी की टूटी हुई चारदीवारी की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके। सदन की बैठक में मंडी परिसर में फैली गंदगी और अवैध अतिक्रमण को लेकर कड़े फैसले लिए जा स...