बुलंदशहर, मई 27 -- नवीन अनाज मंडी में विभिन्न समस्याओं को लेकर आढ़ती संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में आढ़ती संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्यालय पहुंचकर सचिव अर्जुन सिरोही से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अनाज मंडी परिसर में समुचित रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए बिजली के खंभों पर ट्यूबलाइट लगवाने की मांग की गई। आढ़ती संघ ने सचिव से मंडी परिसर की टूटी पड़ी बाउंड्री को सही करने की मांग की। साथ ही खुर्जा रोड वाले मंडी गेट के खुले पड़े रहने से वाहनों की होने वाली आवाजाही के कारण सुरक्षा को खतरा होना बताते हुए उक्त गेट को निश्चित समय के लिए ही खोले जाने की मांग की है। उक्त मांगों पर सचिव अर्जु...