बुलंदशहर, अगस्त 26 -- अनाज मंडी परिसर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिरोही से मिला और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की है। सोमवार को आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में आढ़तियों के मिले प्रतिनिधिमंडल ने मंडी समिति सचिव अर्जुन सिरोही से अनाज व सब्जी मंडी परिसर में व्याप्त गंदगी को दूर कराने, आवारा पशुओं की रोकथाम कराने, शराबी और जुआरी प्रवृत्ति के लोगों को मंडी परिसर से भगाने, लाइट की उचित व्यवस्था कराने, दो नए टीन शेड बनवाने, मंडी परिसर की बाउंड्री और गेट सही कराने तथा मंडी शुल्क की चोरी करके गेहूं की ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने वाले गेहूं माफियाओं पर लगाम लगाने आदि की मांग की गई। जिस पर सचिव अर्जुन सिरोही ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनकी...