कटिहार, नवम्बर 17 -- कटिहार, निज प्रतिनिध केंद्र सरकार की योजना वर्ल्ड लारजेस्ट ग्रेन स्टोरेज योजना के तहत पैक्सों के माध्यम से अनाज भंडारण व फूड प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ सहकारी समितियों को ही मिलेगा। फलका प्रखंड के सालेहपुर पैक्स द्वारा अनाज भंडारण इकाई बनाने को लेकर इच्छा जताई गई है। विभाग ने संबंधित पैक्स को जमीन उपलब्ध कराने व इससे संबंधित आवेदन समर्पित करने को कहा है। पांच से 50 हजार एमटी क्षमता का अनाज भंडारण इकाई स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए 10 डिसमिल जमीन की आवश्यकता होगी। भंडारण इकाई का निर्माण नाबार्ड की कंपनी नैबकान के माध्यम से कराया जाएगा। नैबकान कंपनी द्वारा ही प्राक्कलन तैयार कर इसमें आने वाली लागत बताया जा...