गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के भोगतिया लोहारी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संबंधित डीलर पर अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एमओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर डीलर के द्वारा कार्डधारियों को सही मात्रा में राशन दिलाने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि भोगतिया लोहारी गांव के ग्रामीणों का राशन कार्ड चपरा गांव के होरो प्रसाद मुर्मू नामक डीलर के पास है। उक्त डीलर के द्वारा राशन का वितरण सही ढंग से नहीं किया जाता है। कार्डधारी जब राशन मांगने जाते हैं तब डीलर के द्वारा कहा जाता है कि राशन अभी नहीं उठाए हैं। राशन बाद में मिलेगा। डीलर के द्वारा कार्डधारियों को राशन की मात्रा में कटौती करके राशन दी जाती है। प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणो...