पाकुड़, अक्टूबर 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत के धारसुडी गांव सहित विभिन्न गांव के कार्ड धारी गुरुवार को समाहरणालय उपायुक्त के पास शिकायत लेकर पहुंचे। लाभुकों का कहना है कि पूर्व में पिछले 10 माह का बकाया अनाज उन्हें राशन डीलर सुनील टुडू द्वारा नहीं दिया गया है। इसकी जानकारी विभाग को पहले भी दिया गया था। उसके बावजूद हम ग्रामीणों को विभाग के द्वारा राशन नहीं उपलब्ध कराया गया है। लाभुक दशरथ मरांडी ने बताया कि 2 सितंबर को लगभग 250 से अधिक राशन कार्डधारी शिकायत लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्हें आश्वासन मिला था कि एक सप्ताह के भीतर सभी को उनका बकाया अनाज पीडीएस डीलर द्वारा दे दिया जाएगा। लेकिन डीलर द्वारा केवल 6 माह का ही अनाज वितरित किया गया। कई लाभुकों को तो 6 माह के बजाय केवल 4 माह का ही अनाज उपलब्ध कराय...