दुमका, दिसम्बर 10 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड के आसनबनी एवं रंगालिया पंचायत में कई कार्डधारी लाभुक के द्वारा विगत 15 महीना के अनाज का उठाव नहीं किए जाने वाले लाभुकों को चिंहित कर बीडीओ ने नोटिस थमाया है। मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा वैसे लाभुक के घर पहुंचकर नोटिस थमाते हुए तीन दिनों के अंदर सन्तोषप्रद जवाब तलब किया है। अन्यथा राशन कार्ड को विलोपित किए जाने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 62 जनवितरण प्रणाली दुकानदार के अधीन लाल कार्डधारी 195 लाभुक, अंत्योदय कार्ड धारी 30 की संख्या में लाभुक एवं ग्रीन कार्ड धारी 23 लाभुक सहित कुल 248 कार्डधारी गत 15 महीना से राशन नहीं उठा रहा है। वैसे लाभुक का नोटिस निर्गत कर सबंधित डीलर को दिया जा रहा है। इस दौरान आसनबनी गांव स्थित मो इमरान की राशन दुकान का भी निरीक्...