बिहारशरीफ, मई 3 -- अनाज घोटाला : डीलरों को तौलकर नहीं दिया जाता है अनाज हर माह डीलरों को हो रहा 3-4 क्विंटल अनाज का नुकसान दोषियों पर कार्रवाई के लिए बिंद के डीलरों ने एसडीओ को दिया आवेदन कहा-अनाज घोटाले की हो बारीकी जांच, तो बड़ा गिरोह का हो सकता है भंडाफोड़ अनाज : अनाज के बोरे। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कमतौल और अधिक राशि लेने अथवा महीनों का अनाज गटकने के आरोप अक्सर लगते रहते हैं। लेकिन, अपने तरह का यह अनोखा मामला है, जब जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने ही अनाज घोटाला का आरोप इसकी जांच के जिम्मेवार एसडीओ के समक्ष लगाया है। सामूहिक आवेदन देकर स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें अनाज देने में घोटाला किया जा रहा है। कभी भी अनाज के बोरों को तौलकर नहीं दिया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ काजले वैभव ...