सराईकेला, नवम्बर 5 -- सरायकेला, संवाददाता। गम्हरिया अनाज गोदाम में अगलगी मामले को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम ने जांच पूरी कर ली और रिपोर्ट डीसी को सौंप दिया। टीम ने आग लगने के कारणों की जांच की साथ ही वहां मौजूद सबूत का संग्रहण करते आग लगने के कारणों की जांच की। जांच में वहां गैलेन सहित जो भी सामान मिले हैं उसकी जानकारी ली। टीम में डीटीओ गिरिजा शंकर महतो, डीएसओ पुष्कर सिंह मुंडा, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो, सुशील महतो आदि शामिल थे। टीम में शामिल डीटीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि टीम को प्रथम दृष्टया जांच में जो मिला उसका रिपोर्ट बना कर रविवार को ही डीसी को सौंप दिया गया। आग लगने के बाद गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा, डीएसडी राजू सेनापति गंभीर रूप से झुलस चुके थे। जिसके कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका था और फिलहाल दोनों की मौत चिकित्सी...