रामपुर, अप्रैल 12 -- स्थानीय मंडी क्षेत्र में लगे गेहूं क्रय केंद्रों पर प्रभारी खरीद को लेकर जहां जद्दोजेहद करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मंडी के आढ़ती जमकर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। तहसील में गेहूं की खरीद फरोख्त तेजी के साथ की जा रही है। मंडी के आढ़ती तो बड़े पैमाने पर गेहूं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। मगर यहां लगे क्रय केंद्र खरीद करने में पूरी तरह असफल नजर आ रहे हैं। प्राइवेट में धड़ल्ले से गेहूं की खरीद हो रही है, जबकि सरकारी कांटो पर नाम मात्र तौल की जा रही है। हालांकि स्थानीय प्रशासन सरकारी कांटों पर गेहूं की तौल अधिक से अधिक करवाए जाने को लेकर प्रयासरत है और अधिकारी लगातार खरीद का जायजा ले रहे हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से मंडी के कुछ आढ़ती गेहूं की खरीद करके सांठगांठ के माध्यम से उसे चोरी छिपे उत्तराखंड भिजवा रहे हैं। इसकी जानकारी देते...