मुजफ्फर नगर, मई 15 -- बीती रात किसान के घर से अनाज से भरी बोरियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़े ग्रामीणों ने चोरों की जबरदस्त धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेत्तानगला में बीती रात किसान सचिन पुत्र वेदपाल अपने घेर में सो रहा था तभी तीन चोर किसान की घेर की दीवार फांदकर अनाज से भरी बोरियां चोरी करने लगे। किसान की आंख खुलने पर उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़कर धुनाई करने के बाद छपार पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि एक दिन पहले भी हमने कई अनाज से भरी बोरियां चोरी की थी और गांव के ही एक परचून व्यापारी को सस्ते दामों में बेची थी। पुलिस ने चोरी किया गया अनाज परचून दुकानदार से भी बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...